Crime In Jharkhand: धनबाद में ACB ने मारा छापा, घूस लेते सब इंस्पेक्टर को दबोचा

jharkhandtimes

ACB raided in Dhanbad, caught sub-inspector taking bribe
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

Dhanbad: ACB (Anti Corruption Bureau) के टीम ने सोमवार की दोपहर के मारपीट के केस में अभियुक्त से 15 हजार घूस लेने के चक्कर में एक दरोगा को कोर्ट परिसर से रंगे हाथ दबोचा है. जानकारी के अनुसार लोयाबाद थाना में मारपीट समेत कई धारा में दर्ज एक केस का अनुसंधानकर्ता दरोगा निलेश को मिला था. मामले की एक अभियुक्त को बचाने के लिए लोयाबाद के ही सजेश चौहान से 15000 रुपये रिश्वत मांगा था. इस मामले की शिकायत सजेश चौहान ने दो दिन पहले ACB में की थी. इसके बाद ही ACB ने दरोगा को बेचने के लिए जाल बिछाया. राजेश चौहान दरोगा को पैसा देने के लिए धनबाद कोर्ट (Dhanbad Court) बुलाया था.

इस दौरान ACB की टीम कोर्ट परिसर में सादे लिबास में तैनात थे. जैसे ही संजय चौहान ने दरोगा निलेश को 15 हजार रुपये हाथ में दिए. ACB ने उसे तुरंत धर दबोचा. दरोगा रुपए गिन रहा था तभी ACB के एक अफसर दारोगा के हाथ पकड़ लिए. इस दौरान दोनों के बीच थोड़ी देर तक हाथापाई भी हुई. तभी ACB की टीम ने दारोगा को हिरासत में ले लिया.

इधर, एसीबी डीएसपी खंडेलवाल (ACB DSP Khandelwal) ने बताया कि दरोगा निलेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी 15000 रिश्वत लेने के आरोप में हुई है. एक केस में सहयोग के लिए लोयाबाद के सजेश चौहान से 15000 रिश्वत मांगा था. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत ACB ऑफिस में की थी जिसके बाद ही दरोगा को गिरफ्तार किया गया है. ACB टीम आरोपित दरोगा को जेल भेजने से पूर्व कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है. वहीं, ACB के इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया था. चर्चा शुरू हो गई थी कि धनबाद थाना का एक दरोगा पकड़ा गया है. धनबाद थाना के पुलिस कर्मी एक दूसरे को फोन कर पता लगाने की कोशिश करने लगे थे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment