Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा में कमजोर तबके के अभ्यर्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है. वहीं, पलामू के हैदरनगर प्रखंड के भाई बिगहा के रहने वाले अतहर खान उर्फ मूरत खान के बेटा आकिब जावेद ने JPSC एग्जाम में 61 वां स्थान हासिल किया है. दर्जी का काम करने वाले अतहर खान के बेटे अकीब जावेद की कामयाबी पर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.
वहीं, अकीब के JPSC में कामयाब होने से हैदरनगर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अकीब जावेद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ माता पिता का बड़ा योगदान है. वहीं, अजहर खान कहते हैं कि अकीब जावेद शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकीब से सीख लेनी चाहिए. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. अब वे झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में अफसर के लिए ज्वाइन करेंगे. उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बधाई का सिलसिला जारी है.
Average Rating