0
0
Read Time:1 Minute, 12 Second
Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने मंगलवार को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार मंडल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने विधानसभा परिसर में दिवंगत प्रशांत कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने प्रशांत कुमार की पत्नी ममता देवी और पुत्र शिवम स्नेही तथा शुभम स्नेही से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. उनके सामाजिक जीवन और राजनीतिक योगदान की चर्चा की. ईश्वर से दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की. मालूम हो कि कि प्रशांत मंडल अपने इलाके का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके थे. सोमवार को रांची में हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था. वह करीब 60 साल के थे.
Average Rating