Gang of Wasseypur: धनबाद पुलिस की बड़ी करवाई, गैंगस्टर प्रिंस खान के आवास पर कुर्की, घर में मिला नोट गिनने वाली मशीन

jharkhandtimes

Big action by Dhanbad police, Kurki at the house of gangster Prince Khan
0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

Gang of Wasseypur: धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. नन्हे खान हत्याकांड में फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर पर धनबाद पुलिस ने रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. वहीं, कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने से पहले पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस करवाई में चार थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थे. इसके बाद पुलिस एक-एक कर घर के सारे सामान निकालकर पुलिस गाड़ियों में भरकर अपने साथ ले गई. इस बीच प्रिंस खान के घर से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद किया है.

प्रिंस खान के घर पर कुर्की की कार्रवाई पर वकील उदय कुमार भट्ट ने मीडिया से कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई असंवैधानिक है. विगत कई साल पहले ही प्रिंस खान की मां ने अदालत के समक्ष शपथ पत्र दाखिल कर प्रिंस खान के क्रियाकलाप से पूरे परिवार को अलग कर लिया था. उसकी पत्नी ने भी अदालत में तलाक की अर्जी डाल रखी है. ऐसे में कुर्की जब्ती होने वाले स्थान से प्रिंस खान का कोई तअल्लुक़ नहीं है. वकील दावा किया कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. इसी वासेपुर में अब तक दर्जनों हत्या की घटना हो चुकी हैं और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस प्रिंस खान को अरेस्ट करने की बजाय उनसे कानूनी तौर पर अलग हुए परिवार को परेशान करने का काम कर रही है.

आपको बता दे कि गैंगस्टर प्रिंस खान फिलहाल हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है. वो समय समय पर विडिओ जारी कर अपनी मौजूदगी दर्शाता रहता है. प्रिंस खान इन दिनों कोयलांचल में उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को निशाना बनाए हुए हैं. वह धमकी भरे कॉल कर रंगदारी की रकम मांगता है. इनकार करने पर अपने गुर्गो द्वारा गोलीबारी कराकर संबंधित व्यवसायी को दहशत में डाल देता है. इसके बाद व्यवसायी से मनमानी रकम वसूल करता है. ऐसे में जिला पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही है. उसके गुर्गो को गिरफ्तार किया जा रहा है. लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गैंगस्टर प्रिंस के बारे में बताया जाता है कि वह झारखंड के धनबाद जिले को छोड़कर किसी अन्य राज्य में पनाह लिए हुए हैं. धनबाद के अलग-अलग थानों में इस अपराधी के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुर्की की जा रही संपत्ति गैर कानूनी ढंग से एकत्र की गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment