Ranchi: मंकीपॉक्स के संक्रमण को तेजी से फैलता देख झारखंड स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग (Department of Medical Education and Family Welfare) की तरफ से राज्य भर के सभी जिलों को इस संक्रमण से बचाव को लेकर अलर्ट किया गया है. इसे लेकर ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (Rural Health Mission Society) के अभियान निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन समेत आइडीएसपी विभाग (IDSP Department) के सर्विलेंस आफिसर को भी निदेशित किया है. जिसमें अभियान निदेशक ने मंकीपाक्स के प्रति सतर्कता बरतने को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी साझा की है.
अभियान निदेशक ने बताया कि मंकीपाक्स एक तरह के विषाणु से फैलना वाला बीमारी है. जो कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों में देखा जा रहा है. वर्तमान में मुख्य रूप से मंकीपाक्स के मामले अफ्रिकन देशों से फैलकर यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया और कनाडा तक में पाये गये है. अलग-अलग देशों में इसके संभावित मिले है. लेकिन इसके भारत में फैलने के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकते है. हालांकि इससे अबतक कोई भी मौत नहीं हुई है. इसके पूर्वावधान के तौर पर एनसीडीसी, एमओएचएफडब्लू, गोल ने 20 मार्च 2020, को मंकीपाक्स से जुड़ी हेल्थ एडवाइजरी (health advisory) जारी की है. जिसमें बताया गया है कि अंतराष्ट्रीय यात्रियों में अगर मंकीपाक्स के संदिग्ध मिलते है, तो उनके सैंपल को पुणे के आइसीएमआर-एनआइवी, बीएसएल-4 प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जायेगा.
MonkeyPox के लक्षण
पूरे शरीर पर गहरे लाल रंग के दाने, निमोनिया, तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, अत्यधिक थकान, तेज बुखार आना, शरीर में सूजन, एनर्जी में कमी होना, त्वचा पर लाल चकत्ते, समय के साथ लाल चकत्ते का घाव का रूप ले लेना. वहीं, मंकीपाक्स एक स्व-सीमित बीमारी है. जिसके लक्षण समान्यता 2 से 4 सप्ताह तक नजर आते है. लेकिन इससे कुछ लोग गंभीर बीमार भी हो सकते है. यह बीमारी जाननरों से इंसान में और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है.
WHO ने समलैंगिक पुरुषों को किया Alert
समलैंगिक पुरुषों में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए WHO (World Health Organization) ने भी चेतावनी जारी कर दिया है. WHO का कहना है कि किसी इंसान में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर उससे स्किन-टु-स्किन, फेस-टु-फेस और सेक्शुअल कॉन्टैक्ट (sexual contact) बिलकुल न करें. मरीज के थोड़ा भी करीब आने पर मास्क (Mask) पहनें और हाथ धोएं.
Average Rating