Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला क्षेत्र के मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार कोभ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां वन क्षेत्र पदाधिकारी(रेंजर) को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं, सरकारी आवास की तलाशी ली गई, तो घर से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नकद बरामद हुए. रेंजर मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के प्रभार में था. रेंजर के साथ साथ उसके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को भी हिरासत में लिया गया है.
बताया जा रहा है कि मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में 2500 रुपये घूस मांगे जाने की शिकायत ACB से की थी. इसके आलोक में ACB के DSP एस तिर्की के रहनुमाई में हुई कार्रवाई के दौरान रिश्वत देते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इस बीच ACB की टीम ने रेंजर के सरकारी आवास की तलाशी ली, तो करीब एक करोड़ रुपये की नगद बरामदगी हुई है. इधर, गिरफ्तार रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर को ACB की टीम अपने साथ जमशेदपुर लायी है.
Average Rating