Jharkhand IAS Pooja Singhal ,Ranchi: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को आज बुधवार को ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद अदलात ने पूजा सिंघल को होटवार भेज दिया गया. अब पूजा सिंघल 8 जून तक न्यायिक हिरासत में रहेगी. बता दें कि मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की ईडी रिमांड की अवधि 25 मई को पूरी हो रही थी. ईडी की टीम ने पूजा सिंघल को 20 मई को तीसरी बार पूछताछ के लिए पांच दिनों की रिमांड पर लिया था, जिसकी अवधि बुधवार को समाप्त हो रही थी.
आप को बता दें कि ED ने पूजा सिंघल से गिरफ्तारी के बाद लगातार 14 दिनों तक पूछताछ की है. नियमानुसार गिरफ्तार किसी आरोपित को अधिकतम 14 दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है. यह पूछताछ की अधिकतम सीमा है. इसी मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार से 13 दिनों की पूछताछ के बाद 20 मई को जेल भेज दिया गया था.
क्या है मामला
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई. इस मामले में IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के CA सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया.
Average Rating