Weather Update In Jharkhand ,Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में तेज हवा-आंधी, मेघ गर्जन ,वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी दी है. इस बीच 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग रांची की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक 24 मई यानि आज राज्य के अलग-अलग जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, 25-26 मई को पूर्वी और निकटवर्ती मध्यम भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इधर रांची और आसपास को लेकर जारी मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से लेकर 30 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहने के साथ मेघ गर्जन व बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, मौसम विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में झारखण्ड के कई भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर आंधी चली है. ओलावृष्टि हुई है.
Average Rating