Ranchi :चित्रकार पद्मश्री कृष्ण कन्हाई (Padmashree Krishna Kanhai) ने सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात कर गुरुजी शिबू सोरेन (Shibu Soren) की एक शानदार पेंटिंग भेंट की है. इस पेंटिंग में दिशोम गुरु और झारखंड आंदोलन के नायक रहे शिबू सोरेन केंद्र बिन्दु हैं. उनके साथ हेमंत सोरेन भी नजर आ रहे हैं. वहीं, अपनी इस तस्वीर को देखकर CM बेहद हैरान और खुश नजर आए. इस मौके पर CM और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने पद्मश्री कृष्ण कन्हाई को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कृष्ण कन्हाई भारत के चर्चित चित्रकार हैं. उनके पिता श्रीकन्हाई भी देश के प्रख्यात चित्रकार रह चुके हैं. भारत सरकार ने साल 2000 में पिता को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके बाद वर्ष 2004 में भारत सरकार ने कृष्ण कन्हाई को भी पद्मश्री सम्मान दिया था. वहीं, चित्रकार कृष्ण कन्हाई वृंदावन उत्तरप्रदेश से यहां आए थे. CM से उन्होंने शिष्टाचार भेंट कर अपनी पेंटिंग से रूबरू कराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं
आप को बता दें कि चित्रकार कृष्ण कन्हाई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) , सुश्री मायावती (Mayawti), सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel), अखिलेश यादव (Akhlesh Yadav) , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जैसे तमाम बड़े नेताओं की पेंटिंग बना चुके हैं. संसद के सेंट्रल हाल में इनकी बनाई अटल बिहारी वाजपेयी की पेंटिंग अब भी मौजूद है. उत्तरप्रदेश विधानसभा में इनकी 58 पेंटिंग लगी हुई है. इसमें 22 पेंटिंग उत्तरप्रदेश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों की है.
Average Rating