Gopalganj: बिहार में ली जाने वाली परीक्षाओ में छात्रों के आंसर शीट हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले से आया है जहां के एक छात्र को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (KHesari Lal Yadav) का गाना इतना पसंद आया कि उसने एग्जाम में सवाल का जवाब देने के बदले उत्तर पुस्तिका में चर्चित गीत लिख डाला. इसके साथ ही उसने खेसारी का विश्लेषण भी बहुत ही रोचक तरह से किया है. आंसरशीट की ये तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका पर गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित BPS कॉलेज का नाम है.
इंटर के छात्र ने आंसर शीट में लिखा खेसारी का गाना
आंसर शीट (answer sheet) पर जो गाना लिखा हुआ है, वो खेसारी का फेमस गाना ‘ए राजा छुटेला पसीना गरमी होला, ए राजा जाई बजारे ले ले आई एगो कोको कोला’ की पंक्ति है. साथ ही इसमें खेसारी लाल यादव के बारे में भी लिखा गया है. हालांकि यह उत्तरपुस्तिका कॉलेज के छात्र द्वारा ही लिखी गई है, इसकी पुष्टी अभी नहीं हुई है. इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उदय शंकर पांडे से जब बात की गई तो उन्होंने इसे फर्जी बताया. प्रिंसिपल डॉ. उदय शंकर पांडे कहा- किसी ने जान बूझकर कालेज के साथ-साथ छात्र का भी मजाक उड़ाया है. कॉलेज को बदनाम करने कि कोशिश की है, इसकी जांच की जाएगी. वहीं, एक सप्ताह से छात्र की कारस्तानी के कारण सोशल मीडिया पर यह कॉलेज ट्रेंड कर रहा है.
Average Rating