पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ (Pakur) जिले के हिरणपुर थाना के हाजत में कैदी मंत्री हांसदा की खुदकुशी के बाद परिवार वाले और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर गए हैं. परिवार वालों ने हिरणपुर थाना में मंत्री हांसदा की जमकर पिटाई और उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे परिवार वालों ने इस घटना के उच्चस्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग की है. सड़क जाम और परिवार के हंगामे की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, मनोज कुमार रिजर्व बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे.
वहीं ग्रामीणों को बताया कि हिरणपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावे ओडी ऑफिसर और हाजत इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. SDPO ने बताया कि मृतक के लाश का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जिसकी देखरेख में प्रक्रिया पूरी की जाएगी. SDPO ने बताया कि DC के निर्देश पर घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी गयी. उन्होंने बताया कि परिवार वालों को तत्काल 35 किलो अनाज और सहायता राशि दी गयी और आगे हर संभव सरकारी सुविधा मुहैया करायी जाएगी. वहीं, SDPO द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद परिवार वालों ने सड़क जाम हटाया.
Average Rating