Ranchi: झारखंड के सबसे बड़ा हॉस्पिटल RIMS में इलाज कराने आई National Investigation Agency (NIA) की टीम और डॉक्टरों के बीच भिड़ंत हो गयी. मरीज के उपचार को लेकर NIA की टीम डॉक्टरो से सवाल कर रही थी. और इस बीच विडियो भी बना रही थी. तभी चिकित्सकों ने वीडियो बनाने से रोका और कहा कि उनका काम इलाज करना है. वे जानते है मरीज का इलाज कैसे करना है. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टरो ने रिकॉडिग करने वाले से उसका मोबाइल छिन लिया. उसके बाद टीम ने भी चिकित्सकों को देख लेने की बात कही.
वहीं, बीच बचाव के लिये आये सुरक्षाकर्मियों से भी बहस हो गयी. इस मामले में RIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेन बिरुआ ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है. घटना की पूरी जानकारी पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि बकझक के दौरान एनआईए की टीम रिकार्डिग कर रहे थे. एनआईए के लोग सिविल ड्रेस में थे, कोई आईकार्ड नहीं था इसलिए गलतफहमी हुई होगी. मामले की सूचना बरियातू थाना को भी दी गयी है.
Average Rating