Ranchi: मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने राजधानी समेत आसपास के जिलों में 26 मई तक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, रांची में गुरुवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे अचानक काले बादल छा गये थे. कुछ देर बाद ही रांची में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने से कई पेड़ गिर गये. छप्पर उखड़ गये. रांची के कांके सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी कई पेड़ उखड़ गये थे. बीच सड़क पर पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गयीं.
इस बीच रांची जिले के बोड़ेया में विशालकाय पीपल का पेड़ जड़ सहित उखड़ गया. पेड़ के पास रखा ठेला क्षतिग्रस्त हो गया. अरसंडे, बोड़ेया चौक, मोरहाबादी, कुसुम विहार में पेड़ की टहनियां टूट कर बीच सड़क पर गिर गयीं. इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा था. रांची के कांके, कोकर, मोरहाबादी, कांके रोड में कई जगहों पर बिजली व केबुल के तार क्षतिग्रस्त हो गये थे. वहीं, सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में कुछ ही देर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस बीच मेघ गर्जन हो सकता है और वज्रपात की भी आशंका मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की मानें, तो हवाओं की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है. वहीं, झारखंड में 26 मई तक बारिश की संभावना है.
Average Rating