Crime In Jharkhand: गुमला में नशे में धुत पुलिस जवानों ने 2 सब इंस्पेक्टर को पीटा, फाड़ी वर्दी

jharkhandtimes

Drunk police personnel beat up 2 sub-inspectors in Gumla
1 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Gumla: झारखंड के गुमला जिला के घाघरा थाना अंतर्गत चपका कलस्टर में चुनाव कार्य में लगे 2 सब इंस्पेक्टर के साथ हवलदार और सिपाहियों ने मारपीट की है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी ने जांच शुरू की है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बताया गया कि हवलदार और सिपाहियों ने नशे की हालत में मारपीट की है. घटना बुधवार देर रात की है. सभी पंचायत चुनाव कराने के लिए यहां आए हुए हैं.

वहीं, मारपीट की जानकारी मिलने पर SDPO मनीष चंद्र लाल और घाघरा थाना प्रभारी अभिनव कुमार के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी चपका क्लस्टर पहुंचे. इसके बाद पूरे घटना का जांच की गई. कलस्टर के बगल में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक रात दस बजे शोरगुल सुनाई दी. सामने जाकर देखा तो वहां पर पुलिस वाले आपस में लड़ रहे थे. दोनों पुलिस अधिकारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात जवानों और हवलदार को कहा गया कि संत्री ड्यूटी पर लग जाइए, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी संत्री ड्यूटी पर जवान नहीं गए. सभी जवान नशे की हालत में थे.

वहीं, ड्यूटी में नहीं जाने को लेकर सब इंस्पेक्टर ने जब वजह पूछा तो सभी जवान मिलकर सब इंस्पेक्टर अखिल अहमद के साथ मारपीट करने लगे. उनके कपड़े भी फाड़ दिए. साथी सब इंस्पेक्टर की पिटाई देखकर सब इंस्पेक्टर राजू गुप्ता बचाने गए. नशे में धुत जवानो ने उनकी भी पिटाई कर दी गई.

इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं. मामले को लेकर SDPO मनीष अग्रवाल से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वह चुनाव ड्यूटी में हैं कुछ भी नहीं बता सकते हैं. पूरे मामले की तफ्तीश चल रही है.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment