Garhwa Crime News: स्कूल में 8वीं के छात्र ने लहरायी पिस्टल, प्रिंसिपल को धमकाया

jharkhandtimes

8th student threatened the principal by waving a pistol
0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

Garhwa :झारखंड के गढ़वा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को एक स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र ने प्रिंसिपल को पिस्टल लहराकर धमकाया. छात्र के पिस्टल लहराने से स्कूल में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल लहराने वाले छात्र और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया. गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल का है.

जानकारी के अनुसार, 8वीं क्लास के एक विद्यार्थी ने प्राचार्य को पिस्टल लहराकर धमकाया. दोनों छात्र नगर ऊंटारी थानाक्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि वे लोग पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए झरने के पास जा रहे थे तभी फोन आया कि स्कूल में पैसे का वितरण किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही दोनों विद्यार्थी बाइक से स्कूल पहुंचे. उस वक्त स्कूल के प्रिंसिपल विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. विद्यार्थी प्राचार्य के पास पहुंचे और मिड डे मील की राशि गतान की बात को लेकर हंगामा करने लगे. बैठक के बाद जब प्राचार्य ने राशि बांटने की बात कही तो एक छात्र ने पिस्टल निकालकर धमकाना शुरू कर दिया.

वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने टीम के साथ स्कूल पहुंचे. पिस्टल लहराते हुए छात्र और उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया. तफ्तीश के बाद दोनों छात्रों को बाल सुधार गृह मेदिनीनगर भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान छात्रों ने बताया कि बिलासपुर बैरियर के समीप 1 माह पहले लावारिस स्थिति में उन्हें पिस्टल मिली थी. पुलिस ने यह भी बताया कि बच्चों के पास से 1 पिस्टल, 1 मिसफायर गोली, 2 मोबाइल एवं 1अपाचे बाइक बरामद की गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि कोरोना काल में जब स्कूल बंद थे. उस समय के मिड-डे मील (mid day meal) के एवज में सरकार के फैसले मुताबिक छात्रों को नकद रकम दी जा रही है. इस रकम का वितरण राज्य के कई सरकारी स्कूलों में पूरा हो चुका है. वहीं कई स्कूलों में यह प्रक्रिया चल रही है. इसी रकम की मांग को लेकर स्कूल पहुंचे थे दोनों छात्र.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment