Crime In UP: यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां थाना सिहानी गेट स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिंस नाम का छात्र आठवीं कक्षा में पढता था। रोजाना की तरह स्कूल जा रहा था, लेकिन उसकी फीस जमा नहीं था। परिजनों का आरोपों है कि उसे फीस के लिए बार-बार परेशान किया जाता था, फीस न भर पाने के कारण उसे कक्षा के अंदर छात्रों के सामने डांटा और फटकारा जाता था। जिस से आहत होकर प्रिंस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरअसल, प्रिंस के साथ पढ़ने वाले छात्रों का भी कहना है कि उसे कई बार फीस के लिए प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं साथी छात्रों के सामने उसे भला बुरा भी कहा गया था। जिसके कारण तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. वहीं अब परिजनों में रोष है और वह स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।
वहीं, इस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन एवं एक टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के बाद भी विधिक कार्रवाई की बात कही जा रही है। एसपी ग्रामीण इरज राजा ने कहा कि मामला गंभीर है, अगर आरोप सही पाए गए तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ग्रामीण ने कहा कि परिजनों के द्वारा लिखित तहरीर दी गई है. मामले में जांच चल रही है।
Average Rating