IPL साट्टेबाजी में 8वीं के छात्र की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

jharkhandtimes

Jharkhand Crime News
0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद जिला से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां, महुदा रेलवे कॉलोनी के रहनेवाले रेलवे ठेकेदार विंध्याचल यादव के 14 साल के बेटे हर्षित कुमार यादव की अपहरण के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। हर्षित का शव बाघमारा के जमुनिया कोलियरी के ओबी डंप में पत्थर से दबा बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की उम्र 15 से 16 साल बताई जा रही है। आईपीएल साट्टेबाजी (IPL Betting) में हर्षित की हत्या की जाने की बात सामने आई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें की, 14 वर्ष का हर्षित डीएवी महुदा में 8वीं क्लास का छात्र था। 21 सितंबर को करीब 8:45 बजे वह घर से निकला था। हर्षित के पिता विंध्याचल के अनुसार उसके साथी बलवंत प्रसाद और नीतीश प्रसाद अपनी बाइक से लेकर निकले थे। घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। शुक्रवार को महुदा थाने में हर्षित को लेकर अपहरण की शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने महज 6 से 7 घन्टे बाद मामले का उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने बाघमारा के जमुनिया कोलियरी ओबी डंप के पत्थरों के बीच से हर्षित के शव को बरामद किया है। शव देखकर प्रतीत होता है कि गमछे से गला दबाकर किशोर की हत्या की गई है।

वहीं, पिता के अनुसार, आईपीएल साट्टेबाजी में हर्षित की हत्या की गई है। बलवंत से हर्षित ने 40 हजार रुपये लिए थे, पैसे के लिए बलवंत, हर्षित के ऊपर दबाव बना रहा था. पिता के मुताबिक पैसे के लिए हर्षित की हत्या की गई है. इधर जानकारी मिली है कि बलवंत महुदा डीएवी में ही पढ़ाई करता था, उसके आचरण को देखते हुए उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था. वर्तमान में वह सिनीडीह के एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में है. बलवंत बाघमारा का रहनेवाला है, जबकि नीतीश सोनारडीह का रहनेवाला है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment