रांची : बच्चों का मोबाइल एडिक्शन लगने से कितना खतरनाक हो सकता है, यह झारखंड के कोडरमा जिले से आई इस दुखद खबर से समझ सकते हैं. एक घर के दो बच्चों के बीच मोबाइल फोन चलाने को लेकर हुआ झगड़ा तो 8 साल के बच्चे ने अपने 12 वर्षीय बड़े भाई को चाकू मार दिया. इलाज के दौरान घायल बच्चे की मौत हो गई.
इलाज के दौरान हुई मौत
बताया गया है कि कोडरमा जिले के डोमचांच थाना के ग्राम गैठीबाद स्थित राणा टोला के निवासी पप्पू राणा के दोनों बेटे गुरुवार की रात मोबाइल फोन चलाने को लेकर झगड़ने लगे. इसी दौरान छोटे भाई तरुण कुमार ने रसोई घर से चाकू लाकर बड़े भाई के पेट में अचानक हमला कर दिया. परिजन आनन फानन में करण को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गए, जहां उसकी मौत हो गयी.
शव को दफनाया गया
घटना के कुछ देर बाद परिजनों ने शव को दफना दिया. मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो एसडीपीओ अशोक कुमार जांच के लिए पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है. लोग बच्चों के मोबाइल एडिक्शन को लेकर बात कर रहे है. वहीं, पुलिस ने भी इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating