सैनिटाइजर के लिए स्प्रिट मंगाकर बनाई शराब, पिने से 8 की मौत, 6 लोगों की आंखों की रोशनी गई

jharkhandtimes

Crime In Bihar
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

Crime In Bihar: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है. मामला सीवान जिले है. यहां पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत हो गई है. एक मौत गोपालगंज में भी हुई है.

जबकि 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. हालाकिं, इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. ऐसा कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिट मंगाई गई थी, उसी से शराब बनी थी. 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, जहरीली शराब के अधिकतर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज OP थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं. रविवार शाम को अचानक एक-एक करके मरीज सदर अस्पताल आने लगे. देर शाम अस्पताल पहुंचते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. रात में 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह से अब तक 5 लोगों की जान चली गई. सोशल मीडिया और गांव के लोगों का कहना है कि मरने की संख्या 8 से ज्यादा है.

आपको बता दें की, जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की हालत गंभीर है. सीवान में 2 लोगों का इलाज चल रहा है. बाकी 12 लोगों रेफर किया गया है. 3 लोग इलाज के लिए गोरखपुर और 9 लोगों को पटना लाया गया है. हालाकिं, स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने की बात कही है। प्रशासन ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। परिजन को मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी गई है। पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, सोहेला देवी ने बताया कि पति धुरेधर मांझी रविवार की रात शराब पीकर घर लौटे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी। आंखें लाल होने लगीं. उनको दिखाई नहीं दे रहा था. इसके उन्हें लकड़ी नबीगंज अस्पताल ले गए. वहां से उन्हें सीवान अस्पताल भेज दिया गया। जिसके बाद देर रात करीब 12 बजे पटना ले जाने के दौरान अमनौर में उनकी मौत हो गई है. धुरेधर के 3 मासूम बच्चे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment