शर्मनाक, 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार

jharkhandtimes

Hazaribagh News
1 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

Crime In Jharkhand: हजारीबाग जिला के कोर्रा थाना इलाके से एक शर्मनाक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिला बल का एक जवान जो वर्तमान में होटवार जैप 10 में प्रशिक्षण पा रहा है वह पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ एक ही घर में अलग-अलग कमरे में किराए पर रहते थे। अभिभावक बच्ची को छोड़कर किसी काम से बाहर चले गए. इसी दौरान जिला बल के जवान ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

दरअसल, बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस का कहना है कि जब पीड़िता के परिजन वापस अपने घर लौटे तो बच्ची ने उसने रोते हुए पूरी बात बताई। जिसके बाद परिजनों ने बिना देर किए कोर्रा थाना प्रभारी को इस पूरे मामले के बारे में सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी दल बल के साथ पीड़िता के घर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और किसी भी हालत में दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं, दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिसकर्मी के ऊपर भादवि की धारा 376, पोक्सो एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बेश हारम का रहने वाला है और गिरिडीह जिला बल से है और वर्तमान में वह होटवार जैप 10 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment