Patna: पंजाब के लुधियाना से दर्दनाक हादसा सामने आया है. शहर के टिब्बा रोड स्थित मक्कड़ कॉलोनी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने के बाद तलाशी ली तो एक ही परिवार के सातों लोगों के शव बुरी तरह से जले मिले. अगलगी की घटना में मारे गए सभी लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान सुरेश शनि (55), राणा देवी (50), राखी कुमारी (15), मनीषा कुमारी (10), चंदा कुमारी (8), गीता कुमारी (6) और सनी (2) के रूप में हुई है। हालांकि राजेश (17) ही सुरक्षित हैं. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
वहीं, लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मजदूर पति-पत्नी की चार बेटियां और दो बेटे थे. यह परिवार डंप यार्ड के पास झोपड़ी पर रहता था. मंगलवार की रात बड़ा बेटा कहीं और सोने चला गया था. झोपड़ी में दंपती और उनके 5 बच्चे ही सो रहे थे, उनमें से कोई जिंदा नहीं बचा. वहीं, परिवार का बड़ा बेटा राजेश बच गया. वह अपने दोस्त के घर सोने के लिए गया हुआ था.
इस बीच अधिकारी ने कहा कि आग कैसे लगी और परिवार के सदस्यों ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश क्यों नहीं की, इसका कोई पता नहीं है क्योंकि आमतौर पर झोंपड़ी सभी तरफ से खुली रहती हैं. हालांकि बेटे से पूछताछ भी की जाएगी. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
Average Rating