मुजफ्फरनगर में युवक के पेट से 62 स्टील की चम्मच निकलीं, आईसीयू में भर्ती

jharkhandtimes

UP News
0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर एक शख्स के पेट से 62 स्टील की चम्मच निकाली गईं हैं. इतनी सारी चम्मचें युवक ने 1 वर्ष में नशा मुक्ति केंद्र में निगली थीं. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर है. ICU में उसका इलाज चल रहा है.

युवक का नाम विजय चौहान (32) है. वह थाना मंसूरपुर क्षेत्र के बोपाड़ा गांव का रहने वाला है. विजय नशे का आदी है. जिसके चलते परिजनों ने 1 वर्ष पहले उसे शामली के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. विजय यहां पर 5 महीने तक भर्ती रहा. इसके बाद घर लौट आया.

विजय के भांजे अखिल ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र से लौटते ही मामा ने पेट दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद हम लोगों ने मेरठ में ही उन्हें अलग-अलग डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम नहीं मिला। धीरे-धीरे 5-6 महीने बीत गए। 3-4 दिन पहले मामा को पेट में तेज दर्द होने लगा. इसके बाद हम लोगों ने उन्हें आनन-फानन में उन्हें ईवान हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. राकेश खुराना (Surgeon Dr. Rakesh Khurana) ने विजय का 26 सितंबर को ऑपरेशन किया. 2 घंटे तक चले ऑपरेशन में विजय के पेट से 1 या 2 नहीं 62 स्टील की चम्मचें निकलीं. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

वहीं, डॉ. खुराना ने बताया कि ऑपरेशन से पहले विजय ने खुद चम्मच निगलने की बात बताई थी. उन्होंने भरोसा नहीं किया तो विजय ने एक चम्मच निगलकर भी दिखाई थी. वहीं, विजय के भांजे अखिल चौधरी ने बताया कि उसके मामा को नशा मुक्ति केन्द्र पर ही रोज जबरन चम्मच खिलाई जाती थी. इसी वजह से आज उनकी ये हालत हो गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment