Ranchi: कई बार बच्चे खेल-खेल में बड़ा कारनामा कर दिखाते हैं, ऐसा ही कारनामा झारखंड के राजधानी रांची के 6 साल के विवान शौर्या ने कर दिखाया है. जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर इतनी छोटी उम्र में अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स 2022 (India Book of Records) में दर्ज करा लिया है. उनके नाम यह रिकॉर्ड सबसे कम उम्र में 129 पेंटिंग्स बनाने के लिए दर्ज हुआ है. विवान ने बड़े साइज A3 या उससे बड़े आकार के पेपर पर 129 पेंटिंग्स ऑयल पेस्टल (जिसे वैक्स ऑयल क्रेयॉन भी कहा जाता है) रंगों द्वारा बनाई है और साथ ही साथ पेंटिंग्स बनाते हुए सभी का विडियो भी बनाया. इसके लिए विवान को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया गया है. साथ ही साथ विवान के अचीवमेंट को राष्ट्रीय टीवी चैनल पर भी प्रसारित किया गया.
विवान ने अलग-अलग विषयों पर पेंटिंग्स जिसमें भगवान गणेश, गौतम बुद्ध, श्री कृष्णा, समुंदरी जीवन, पशु-पक्षी, जीव-जंतु, प्रकृति, अंतरिक्ष, वास्तु चित्रण आदि को कागज पे उकेरा. विवान के शुरू से आखिर तक 129 पेंटिंग्स को बनाते हुए उसकी वीडियोज को इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स को भेजा गया था जहां विडियो का सत्यापन करने के बाद उसके इस रिकॉर्ड को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
विवान जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का पहली कक्षा का छात्र है. इस अवसर पर विवान के विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना और सभी शिक्षकों ने भी बधाई दी. वहीं, विवान के गुरु और पिता धनंजय कुमार खुद भी प्रख्यात चित्रकार हैं और कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स (Artwork School of Arts) के संथापक हैं.
विवान के पिता ने बताया की विवान ने 2 साल की छोटी उम्र से ही पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था और छोटी उम्र से ही अपने पिता के देखरेख में चित्रकारी के गुर सीख रहा है. कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के वक्त का सदुपयोग कर विवान ने पेंटिंग्स बनाना शुरू किया और लगभग 150 से ज्यादा पेंटिंग्स बनाई. इस बीच विवान ने 20 से ज्यादा अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य और जिलास्तर के पुरस्कार भी हासिल किये. वहीं, विवान की मां रजनी कुमारी ने बताया की उसे पेंटिंग के अलावा एक्टिंग, रोल प्ले, कहानी वचन, भाषण, कविता वचन और पियानो में भी अपनी प्रतिभा से बड़े बड़े मंच पर प्रदर्शित कर पुरस्कार प्राप्त किये हैं . विवान का एक Youtube चैनल भी है. जहां इनके कई वीडियोज हैं जिसमें ये धारा प्रवाह स्वामी विवेकानंदा के रूप में शिकागो स्पीच दे रहे हैं.
Average Rating