बलरामपुर में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

jharkhandtimes

Up News
0 0
Read Time:3 Minute, 7 Second

Up News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सड़क दुर्घटना का एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। यहां एक बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौकेपर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रही है। सड़क हादसे की यह घटना जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के पास की है।

दरअसल, शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे गैसड़ी की ओर जा रही बोलेरो कार ट्रैक्‍टर ट्राली से टकरा गई। बोलेरो में कुल 9 लोग सवार थे, जोकि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच गनवरिया गांव के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में मरने वाले सभी लोग महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव (Laxmanpur village) के रहने वाले हैं। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के लिए आपको बता दे की स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के पहुंचे से पहले 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रात 9:30 बजे की है जब बारात लेकर जा रही बोलेरो उल्टी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि दुर्घटना में कुल 6 व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब गैसड़ी की तरफ जा रही बोलेरो एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने पहले 5 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बच्चे (13) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment