रांची : रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग जुआ खेल पकड़े गये हैं. जानकारी मिलने पर रांची के एसएसपी के द्वारा एक टीम भेज कर छापेमारी की कार्रवाई गई, जिसमें 6 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किये गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उसमें से कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
रविवार को रांची पुलिस लाइन में उस वक़्त भगदड़ मच गई जब जुआ खेल रहे 6 लोगों को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया. 6 लोगों को हिरासत में लेने के बाद सुचना मिली कि उसमें कई पुलिसकर्मी भी सम्मलित हैं. जिसके बाद मामले को दबाने की भरपूर प्रयास की गई. हालांकि अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने हिरासत में लिए गए लोगों में पुलिसकर्मी होने की पुष्टि नहीं की है.
हर रोज चल रहा था जुआ..
दरअसल रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह शिकायत मिली थी कि पुलिस लाइन में ही अवैध रूप से कुछ लोग जुआ खिलाने का काम करते हैं. इसके लिए उन्होंने किराए पर एक मकान भी ले रखा है. सुचना मिलने पर एसपी के स्पेशल टीम के द्वारा अचानक पुलिस लाइन में छापेमारी की गई. जिसमें जुआ खेलते हुए 6 लोग पकड़ लिए गए. मौके से पकड़े गए लोगों के पास से तीन लाख के करीब नगद भी बरामद हुआ है.
सदर DSP प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि जुआ खेलने की शिकायत पर छापेमारी की गई थी. जिसमें कुछ लोगों को पकड़ा गया है. मामले में पुलिस वाले शामिल हैं कि नहीं यह जांच की जा रही है.
Average Rating