इंडियन रेलवे की तरफ से दिसंबर 2022 तक मधुपुर, गोड्डा और देवघर से 6 नयी ट्रेनों का सौगात मिलेगा. इससे जसीडीह से दिल्ली वाया गिरिडीह-कोडरमा, देवघर से बेंगलुरु, गोड्डा से पटना, गोड्डा से कोलकाता, देवघर से कोडरमा और मधुपुर से दिल्ली वाया पटना के लिए नयी ट्रेन खुलेगी. इन सभी ट्रेनों का शुभारंभ दिसंबर महीने तक विभिन्न माह में होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr. Nishikant Dubey) के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने नयी ट्रेनों की मंजूरी दी है.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की तरफ से इन 6 नयी ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे को निर्देश भेजा जा चुका है. ट्रेनों की वक्त सारिणी के निर्धारण का काम चालू हो गया है. अगले माह तक एक नयी ट्रेन के शुभारंभ की तैयारी है.
वहीं, गोड्डा से पटना और कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन चलने जा रही है. ये दोनों ट्रेन के चालू होने से कामगार, छात्र, किसान और व्यवसायियों को काफी आसान हो जाएगी. इधर, गोड्डा रेलवे स्टेशन से एक साल के अंदर ट्रेनों की झड़ी लग गयी है. पहले से गोड्डा से दिल्ली और रांची के लिए ट्रेन चल रही है.
6 नयी ट्रेनों में देवघर से कोडरमा वाया गिरिडीह और जसीडीह से दिल्ली वाया गिरिडीह-कोडरमा की लाइन में दो नयी ट्रेन पहली बार खुलने जा रही है. देवघर और जसीडीह से कोडरमा की लाइन के लिए पहली ट्रेन खुलने जा रही है. इससे संताल परगना के साथ-साथ गिरिडीह और कोडरमा इलाके के यात्रियों को सुविधा हो जाएगी. इस बीच गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि रेल मंत्रालय ने इस साल के आखिर तक देवघर से कोडरमा, मधुपुर से दिल्ली वाया पटना, जसीडीह से दिल्ली वाया गिरिडीह-कोडरमा, देवघर से बेंगलुरु, गोड्डा से पटना और गोड्डा से कोलकाता की 6 नयी ट्रेनों की मंजूरी दी है. गोड्डा और देवघर धीरे-धीरे अब बड़ा स्टेशन बन रहा है. केंद्र सरकार (Central Government) संताल परगना के लोगों को सुविधा देने के प्रति हमेशा चिंतित है.
Average Rating