6 दरिंदों ने नाबालिग के साथ की दुष्कर्म, फिर गन्ने के पत्ते से गला घोंटा, आंख फोड़ी; गड्ढा खोदकर किया दफन

jharkhandtimes

Crime In Bihar
0 0
Read Time:4 Minute, 35 Second

Crime In Bihar: बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आई है. यहां 14 वर्ष की मासूम के साथ 6 दरिंदों ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी. गैंगरेप करने के बाद आरोपित ने बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. फिर अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए शव को नदी किनारे ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. इधर, 4 दिन से घरवाले बच्ची की तलाश करते रहे. काफी खोजबीन के बाद रविवार को बच्ची का शव मिला. शव के पास उसकी स्कूल की ड्रेस व गन्ने के खेत में चप्पल मिली. उसकी बायीं आंख भी फोड़ी गई थी.

मामला पठखौली ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां एक 14 वर्षीय किशोरी 14 दिसंबर से गायब थी. रविवार की सुबह करीब 7 बजे नाबालिग का शव हरहा नदी के किनारे मिट्टी में दबा मिला, जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने बगहा-सेमरा मार्ग के हिरौती चौक को जाम कर दिया.

सूचना पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद व स्थानीय पुलिस को शव उठाने के लिए लोगों का विरोध झेलना पड़ा. 3 घंटे बाद दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ. पीड़िता के स्वजन के आवेदन पर 6 लोगों लड्डू आलम, नूर आलम, सदरे आलम, साहेब अंसारी, आफताब आलम व जितेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी घर छोड़कर फरार हैं.

दरअसल, सरकारी विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा 14 दिसंबर को परिचित जितेंद्र यादव के साथ गन्ने का पत्ता लाने सरेह में गई थी. जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला. उसी दिन स्वजन ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. उस दिन से स्वजन उसकी तलाश में लगे थे.

हालाकिं, रविवार की सुबह स्वजन और ग्रामीणों की नजर हरहा नदी के पास जमीन पर गई. वहां जमीन ताजा खुदी हुई थी. उसके ऊपर बेर के पेड़ का कांटा रखा था. संदेह होने पर ग्रामीणों ने उसकी खोदाई की तो किशोरी का शव मिला. शरीर पर कपड़े नहीं थे. गड्ढे के पास ही उसकी स्कूल ड्रेस व पास के गन्ने के खेत से उसकी चप्पल मिली. उसके गले पर निशान भी मिले. आंख भी फोड़ी हुई थी, आशंका जताई जा रही है कि गन्ने के पत्ते से उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस की मानें तो गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई.

वहीं, मृतका के स्वजन व ग्रामीण पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. आरोप लगाया कि पुलिस को 15 दिसंबर को अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का आवेदन दिया. फिर 16 दिसंबर को 6 लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने 17 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की. अगर सूचना मिलते ही कार्रवाई हुई होती तो उसकी जान बच जाती.

बहगा के एसडीपीओ कैलाश प्रसाद (SDPO Kailash Prasad) ने कहा कि मृतका के स्वजन के आवेदन पर पठखौली ओपी में पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अब मामले में दुष्कर्म व हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। 6 युवकों को नामजद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment