नेपाल. 2015 में दो बड़े भूकंपों के बाद नेपाल अभी भी पुनर्निर्माण कर रहा है जिसमें लगभग 9,000 लोग मारे गए थे. इस भूकंप ने कई कस्बों और सदियों पुराने मंदिरों को नष्ट कर दिया था. साथ ही अर्थव्यवस्था को $ 6 बिलियन का झटका भी लगा था।
दरअसल, फिर एक बार नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. झटके भारत के दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में भी महसूस किए गए. लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. हालाकिं, इस भूकंप में 6 लोगों की मृत्यु के साथ ही दोती में पुलिस उपाधीक्षक भोला भट्टा ने कहा कि 8 घरों के ढहने से 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूकंप की तीव्रता के कारण कई घरों की नींव हिल गई और सैकड़ों घरों में दरार आ गई हैं।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने ट्विटर पर लिखा, “भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए मैंने संबंधित एजेंसियों को घायलों और पीड़ितों के तत्काल और उचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।” नेपाली सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि एक जमीनी बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है और 2 हेलीकॉप्टर पास के सुरखेत और नेपालगंज शहरों में खड़े हैं।
नेपाल के भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है। वहीं यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की तीव्रता 5.6 बताई थी। ईएमएससी ने कहा कि भूकंप पड़ोसी भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के एक आबादी वाले शहर पीलीभीत से लगभग 158 किमी (100 मील) उत्तर पूर्व में केंद्रित था और 10 किमी की गहराई पर आया था। भूकंप के कारण लगभग सभी कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Massive #Earthquake in Nepal, Rescue Operation underway, A house collapsed in #Nepal, #Doti district, killing at least six people & Many Injured pic.twitter.com/WVJKq2GBjM
— Himanshu dixit 💙 (@HimanshuDixitt) November 9, 2022
वहीं, नेपाल में पिछले 5 घंटे में यह तीसरा भूकंप था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के मुताबिक, नेपाल ने मंगलवार को रात 8.52 बजे 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप दर्ज किया, इसके बाद रात 9.41 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। देश में बुधवार सुबह 1.57 बजे 6.3 तीव्रता का तीसरा भूकंप आया, जिसके झटके दिल्ली में महसूस किए गए।
Average Rating