Gumla: झारखंड में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थय परीक्षण के दौरन जो संकेत मिले हैं वे काफी चौकाने वाले हैं. गुमला में एक महीने में 5 महिलाएं HIV पॉजिटिव (एड्स पीड़ित) मिली हैं. सबसे बड़ी बात कि पांचों महिलाएं गर्भवती हैं. इसमें 3 महिला का गुमला सदर अस्पताल में प्रसव हुआ. प्रसव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य जांच में तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. अभी दो महिलाओं का प्रसव होना बाकी है. ये सभी महिलाएं अच्छे परिवार से हैं. किसी का पति आर्मी में है तो किसी का पति नौकरी में है. पति नौकरी के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहते हैं. पतियों की भी HIV जांच हुई है, लेकिन पांचों पति HIV निगेटिव मिले हैं. बता दें कि गुमला जिले में 226 लोग HIV पॉजिटिव हैं. इसमें कई बच्चे भी हैं.
HIV परामर्श केंद्र के परामर्शदातृ युगांत दूबे ने बताया कि 5 गर्भवती महिलाओं की HIV जांच गुमला में की गयी थी. जिसमें पांचों महिला HIV पॉजिटिव मिली हैं. गर्भवती महिलाओं के HIV पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर पर उनके पतियों की भी HIV जांच की गयी, लेकिन जो महिलाएं HIV पॉजिटिव मिली हैं. उनके पति HIV निगेटिव जांच में मिले हैं. तीन महिलाओं का प्रसव हुआ. बच्चे स्वस्थ हैं और पति अपनी पत्नी और बच्चे को अपनाते हुए अपने घर ले गये.
आप को बता दें कि गुमला जिले में 226 लोग HIV पॉजिटिव हैं. सभी HIV पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इस में महिलाओं के साथ पुरुषों की भी संख्या ज्यादा है. इसमें कई बच्चे भी हैं. वहीं, गुमला जिले के एआरटी केंद्रों से नियमित दवा दी जा रही है. साथ ही हर एक महीने के अंतराल में HIV पॉजिटिव मरीजों को गुमला में परामर्श भी दिया जाता है.
Average Rating