बिहार : भागलपुर में फिर एक बार बारातियों से भरे वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ है. भागलपुर के NH-31 पर मंगलवार देर रात बरातियों से भरे एक ऑटो में तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये जबकि ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गय।
तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मारी टक्कर
जहां कुछ देर पहले शादी समारोह में जाने को लेकर लोग हंस-बोल रहे थे, वहीं हादसे के बाद मातम का माहौल छा गया। बताया जा रहा कि बारात रुपौली प्रखंड के रामपुर परिषद पंचायत से भागलपुर के नारायणपुर गांव आई थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए कुछ लोग ऑटो से जा रहे थे। अभी वो बिहपुर के पास पहुंचे थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमें पांच बरातियों की मौत हो गयी व पांच अन्य घायल हैं।
मोके पर ही ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को निकाला बाहर
हादसे के बाद तुरंत मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत ही उन्होंने ऑटो में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। पुलिस को भी सूचना दी गई और जल्दी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। हादसा इतना भयानक था जिसने भी देखा सन्न रह गया। तुरंत ही पुलिस टीम ने मृतकों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हो गई है, मरने वालों में ऑटो ड्राइवर भी शामिल हैं। पुलिस ने पांच घायलों को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा. जबकि घटनास्थल पर से शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.
झंडापुर के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से ही ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया। है जबकि चाकल और सहचालक भागने में सफल रहा है.
Average Rating