Crime In Jharkhand: झारखंड के दुमका जिले के बाद अब बोकारो जिले में भी नाबलिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जरीडीह थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही 5 दोस्तों ने गैंगरेप किया। जरीडीह पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 फरार हैं।
बताया जाता है कि 4 आरोपी रजरप्पा में फोटो खींचने का काम करते हैं। मुख्य आरोपी राजकुमार प्रसाद उर्फ राहुल उर्फ छोटू है। वह पीड़िता से पहले से परिचित है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता जैनामोड़ की रहनेवाली है। वह 30 अगस्त को घरेलू सामान खरीदने के लिए दिन के 4 बजे जैनामोड़ बाजार गयी थी। काफी देर तक घर नहीं आयी तो घरवालों ने तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला।1सितंबर को परिजनों ने जरीडीह थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
जरीडीह थाना प्रभारी ललन रविदास ने एसआइ आनंद हेंब्रम को लड़की के मोबाइल नंबर से उसका लोकेशन पता करने को कहा। काफी कोशिश के बाद लड़की को 2 सितंबर को चास के जोधाडीह मोड़ स्थित तालाब के नजदीक एक घर से बरामद किया गया। जरीडीह पुलिस ने लड़की का मेडिकल करा दिया है।
वहीं, अभियुक्त रांची के सिकिदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सीडीह निवासी 23 साल कृष्णा कुमार नायक उर्फ राजा पिता रंजीत सिंह, राजकुमार प्रसाद उर्फ राहुल उर्फ छोटू पिता शिवजी प्रसाद, 26 साल गोपाल सिंह पिता राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा दिया है। 2 अभियुक्त फरार हैं.
Average Rating