Deoghar Ropeway Accident: 20 घंटे से हवा में लटके 48 लोग, NDRF के साथ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर रही वायु सेना, ड्रोन के जरिए दिया जा रहा है खाना-पानी

jharkhandtimes

48 people hanging in the air for 20 hours, Air Force rescuing by helicopter with NDRF
0 1
Read Time:3 Minute, 36 Second

Deoghar: झारखंड के देवघर जिले के त्रिकूट रोपवे हादसे में राहत-बचाव कार्य जारी है. फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है. हादसे में अभी 48 लोग फंसे हुए हैं. रविवार शाम को 5 बजे त्रिकूट रोपवे की ट्रॉलियां आपस में टकरा गईं थीं. इस वजह से लोग पहाड़ी पर फंस गए. देर रात से ही NDRF ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. इसके बाद सहायता के लिए सेना भी बुलाई गई, लेकिन अभी तक लोगों को सुरक्षित वापस लाया नहीं जा सका है.

दरअसल, रविवार को रामनवमी पर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की तादाद में पर्यटक पहुंचे थे. रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर जा रही ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में ट्रॉली में सवार लोग जख्मी हो गए. जब यह हादसा हुआ, उस समय करीब दो दर्जन ट्रॉली हवा में थी. आनन-फानन में कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसे के करीब 20 घंटे बीतने के बाद भी अभी भी 48 लोग हवा में लटके हुए हैं. यह 18 ट्रॉली में सवार हैं. जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर इन लोगों को रेस्क्यू करने पहुंच रहा है तो हेलिकॉप्टर की पंखी की तेज हवा के कारण 18 ट्राली हिलने लग रही हैं और उनमें सवार लोगों की जान पर बन आ रही है.

ड्रोन के जरिए दिया जा रहा है खाना-पानी

रोपवे में फंसे लोगों को ड्रोन के माध्यम से खाना और पानी दिया जा रहा है. ट्रालियां में छोटे बच्चे, पुरूष और कुछ महिलाएं फंसी हैं. इसके साथ ही गाइड और फोटोग्राफर भी फंसे हैं. वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर मंजूनाथ भैजंत्री ने बताया, ‘फिलहाल रोपवे बंद है, ट्राली के डिस्प्लेस होने से हादसा घटी है. घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है. ट्राली में फंसे लोगों को बचाने की प्रयास जारी है, इसके लिए NDRF के साथ ही सेना की मदद ली जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.

वहीं, हादसे के दौरान इसमें सबसे नीचे की दो ट्रॉली पत्थर से जोरदार ढंग से टकरा गयी. इन दोनों ट्रॉलियों में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये. इस हादसे में पथरड्डा, सारठ की रहनेवाली सुमंती देवी-पति स्व राजकुमार पुजहर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रॉली के अंदर फंसे सभी लोग घायल हैं. इसमें एक बच्ची समेत तीन की हालत बेहद गंभीर है. घायलों में अधिकतर लोग बिहार के हैं. फिलहाल रोपवे की ट्रॉलियों में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती फंसे लोगों तक पहुंचने की है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment