इस माह होगी 4200 शिक्षकों की नियुक्ति, इन स्कूलों में होगी भर्ती

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Jharkhand News: झारखंड में फरवरी माह में 4200 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. झारखंड के 80 उत्कृष्ट 325 आदर्श विद्यालय और 203 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति होने वाली है. बता दें कि नियुक्ति एवं पदस्थापन की प्रक्रिया अब तक पूरी कर ली जानी थी लेकिन सभी जिलों में अभी यह सुनिश्चित नहीं हो सका है.

दरअसल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने फरवरी माह के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि 404 उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में करीब 3200 और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 1 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 405 उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में अब तक 122 स्कूलों से अभी खाली पदों की संख्या जिला प्रशासन ने नहीं भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम व सिमडेगा सहित कुल 8 जिलों ने अभी आंकड़ा नहीं भेजा है.

हालाकिं, शिक्षा विभाग की आंकड़ों को माने तो अब तक मिल चुकी रिक्तियों के अनुसार, 2,281 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें 1,294 स्नातक प्रशिक्षित तथा 987 स्नातकोत्तर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. जिलों से खाली पदों की संख्या आने के बाद इसकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई की मान्यता के साथ पढ़ाई शुरू होनी है. जिलों को निर्देश दिया गया है। कि फरवरी के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

वहीं, केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर 11 महीने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. स्थायी नियुक्ति होने तक उनका सेवा विस्तार भी किया जाएगा. इसके लिए मानदेव तय किया गया है.

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment