गिरिडीह में वज्रपात गिरने से 40 मवेशियों की मौत, पशुपालकों ने की मुआवजे की मांग

jharkhandtimes

गिरिहडी
0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

गिरिहडी. मंगलवार को गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जेरोडीह गांव में बीते देर शाम ठनका गिरने से 40 पशुओं की मौत हो गई. पशुपालकों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

जानकरी के लिए आपको बता दे की बीते देर शाम मवेशियों को जंगल से चराकर घर लाने के क्रम में तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी आठ चरवाहा वहां से कुछ दूरी पर ओट में छिप कर बचने लगे। वहीं कुछ दूरी पर मवेशियों का झुंड रुक गया. बारिश के दौरान मवेशियों के झुंड पर वज्रपात हुआ और इस दर्दनाक घटना में 22 भेड़, 12 बकरी और 6 गायों की जान चली गई।

मवेशियों के असमय काल के गाल में चले जाने से पशुपालकों में निराशा है. पशुपालक बबुआ बेसरा, सिरील बेसरा, चंदन मरांडी, विष्णु मुर्मू, संतोष बेसरा, विजय मरांडी, आदि ने मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी ने कहा कि गांव के छोटे छोटे किसान पशु पालन कर अपनी जीविकोपार्जन करते हैं. एक साथ 40 पशुओं की मौत से पशुपालकों को बड़ी क्षति हुई है. इसे देखते हुए पशुपालकों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है.

बता दें कि बीते देर शाम तक पशु चिकित्सक की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पशुओं का पोस्टमार्टम कराया. घटना को लेकर पशुपालक विजय मरांडी ने बताया कि उन लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वे लोग पशुपालक हैं. परिवार का भरण पोषण इसी से होता था. अब सभी गांव के किसान सरकार से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment