मुंबई में 4 मंजिला इमारत गिरी, 3 की मौत, 11 घायल

jharkhandtimes

Mumbai News
0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

Mumbai News: मुंबई में सोमवार देर रात 4 मंजिला आवासीय इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हुए हैं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुर्ला की नाइक नगर सोसायटी में स्थित आवासीय इमारत की एक ‘विंग’ सोमवार देर रात ढह गई. उन्होंने बताया कि घायलों को घाटकोपर तथा सायन के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल ले जाए गए 30 वर्षीय व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए बचाव एवं तलाश अभियान चला रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मलबे में 20 से 22 लोगों के फंसे होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल की करीब 12 गाड़ियों के अलावा, 2 बचाव वैन मौके पर तैनात है।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे (Cabinet Minister Aditya Thackeray) ने बताया कि मलबे से 5 लोगों को निकाल लिया गया है और इन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जबकि चारों बिल्डिंग को बीएमसी की ओर से नोटिस दिया गया था।फिर भी कुछ लोग वहां रह रहे थे। पहले प्रॉयरिटी है कि सभी लोगों को निकालें। मंगलवार की सुबह मिलकर लोगों को खाली कराएंगे और डिमोलिस कराएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी बीएमसी नोटिस दे तो जल्दी से खाली कर देना चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment