Patna: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को इस समय बड़ा झटका लगा है. AIMIM पार्टी में बड़ी टूट हो गई है. पार्टी के 4 विधायक तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले RJD का दामन थाम लिया है. ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने की पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी की है. विधानसभा में आज अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हो रहे हैं उनमें कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं.
आप को बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा में AIMIM के 5 विधायकों ने जीत हासिल की थी. इसमें से 4 विधायकों शाहनवाज, इजहार एसपी, अंजार नाइयनी, सैयद रुकूंदीन ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान को छोड़कर सभी विधायक RJD में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही RJD बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. इससे पहले VIP के 4 विधायकों के शामिल होने के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी.
Average Rating