Road Accident In Ramgahr: झारखंड के रामगढ़ जिला के लिए सोमवार का दिन दुर्घटना का काला दिन साबित हुआ। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना रामगढ़ जिला के कुज्जू थाना क्षेत्र (Kujju Police Station Area) के ओरला के पास हुई है। जिसमें बाइक सवार 2 युवक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गए और दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं दूसरी घटना भी कुज्जू थाना के बोंगाबर सड़क पर हुई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरी और भीषण दुर्घटना बरकाकाना थाना क्षेत्र के बरकाकाना रेलवे अस्पताल के पास हुई है।
कार और ट्रक जोरदार टक्कर हुई, जिसमें वैगन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कार का चालक और आगे सीट पर बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठे 3 महिलाए और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा कार में बुरी तरह फंसे एक व्यक्ति को घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया।
लेकिन कार में ही व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी और सामने बैठा युवक बुरी तरह घायल हो गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उस युवक की भी मौत हो गई। इधर रामगढ़ की ओर से पतरातू जा रही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी दुर्घटना स्थल पर रुककर मानवता का परिचय दिया। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की और उनका बेहतर इलाज हो इसके लिए फोन पर डॉक्टरों को निर्देश भी दिया और बरकाकाना ओपी पुलिस के द्वारा खुद घायलों को लेकर एंबुलेंस में पहुंचाने और घायलों की मदद करता देख उन्हें सराहा भी।
Average Rating