Latehar: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत परसाही गांव में जहरीला स्नैक्स खाने से चार बच्चे बीमार पड़ गए. इलाज के दौरान RIMS में सृष्टि कुमारी नामक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अनिल गंझू की बेटी सृष्टि कुमारी (डेढ़ वर्ष), आराध्या कुमारी (4 वर्ष) ने शनिवार शाम को कुरकुरे-रिंग्स खाया. इसके बाद दोनों को नींद आने लगी. परिवार वालों ने बच्चों को सुला दिया. खुद भी सो गए. वहीं, रविवार सुबह सृष्टि कुमारी की बिगड़ती स्थिति देख हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देख बेहतर उपचार के लिए RIMS रेफर किया गया. थोड़ी ही देर बाद आराध्या की हालत बिगड़ी. आनन फानन में उसे भी हॉस्पिटल लाया गया. गंभीर अवस्था उसे भी रांची रिम्स भेजा गया. इलाज के दौरान सृष्टि की मौत हो गई. दूसरी बहन आराध्या जिदंगी और मौत से जंग लड़ रही है.
सोमवार की सुबह उसी गांव के महेंद्र गंझू की पुत्री रितिका कुमारी (5) और श्वेता कुमारी (2) ने सोमवार को गांव के ही दुकान से मिक्चर और रिंग्स कुरकुरे खरीद कर खाई. इसके सेवन के साथ ही दोनों बच्चियों की स्थिति बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उन्हें चंदवा CHC पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें भी RIMS रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
स्थानीय लोगों की माने तो चंदवा के अलावे लातेहार जिले के अलग-अलग गांवों में इन दिनों बड़े पैमाने पर नकली स्नैक्स की बिक्री जमकर हो रही है. दुकानदार अपने लाभ के लिए लोगों के जिंदगी को दांव पर लगाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. वहीं, घटना के बाद लातेहार के समाजसेवी संतोष पासवान ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. रिंग्स खाने से बीमार हुए बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
Average Rating