जमशेदपुर: XLRI के छात्रों का इस बार रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. 2 वर्षीय बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स (Business Management and Human Resource Management) के 100% छात्र लॉक हो गए हैं. अधिकतम सेलरी का ऑफर 1.10 करोड़ रुपए वार्षिक रहा, जिसे जर्मनी में ज्वाइनिंग का प्रस्ताव है. यह अब तक का सर्वाधिक है. पिछले वर्ष अधिकतम पैकेज 60 लाख रुपए था.
दरअसल, कैंपस सलेक्शन में कुल 117 कंपनियों ने हिस्सा लिया. संस्थान के जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के कुल 463 छात्रों के लिए 484 राष्ट्रीय स्तर पर और 3 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑफर दिया गया. इसमें 30 ऐसी नई कंपनियां थीं, जिन्होंने पहली बार XLRI के छात्रों को लॉक किया.
आपको बता दें की एक्सलर्स को दिए गए ऑफर में कंसल्टिंग फर्मों ने 29%, आईटीईएस, ई-कॉमर्स, सेल्स एंड मार्केटिंग ने छात्रों को क्रमशः 27% और 25% ऑफर दिए. हालाकिं, एसेंचर स्ट्रैटेजी, अमेजन, बैन एंड कंपनी, बीसीजी, पेटीएम और पीडब्ल्यूसी ने आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पीएंडजी, टीएएस, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य जैसे अन्य रिक्रूटरों के बीच सबसे अधिक संख्या में ऑफर दिया है.
वहीं, वर्ष औसत पैकेज अधिकतम पैकेज 2021-23 32.70 लाख 1.10 करोड़ 2020-22 30.70 लाख 60.
Average Rating