Kodarma: कोडरमा के तिलैया थाना अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए 3 युवक डूब गए. इनमें से 2 का लाश देर शाम को निकाल लिया गया, जबकि डूबे हुए एक अन्य युवक का पता नहीं चल सका है. मंगलवार सुबह उसकी खोजबीन की कोशिश की जाएगी. युवकों का लाश बाहर निकलने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि तीनों छात्र झुमरी तिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र थे.5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण विद्यालय न जाकर तीनों छात्र पिकनिक मनाने वृंदाहा जलप्रपात गए हुए थे. लापता छात्रों के परिवार वालों ने बताया कि वे घर से स्कूल में खेलने की बात कहकर निकले थे, पर वे वृंदाहा जलप्रपात कैसे पहुंचे इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, फॉल से निकाले गए लाशों की पहचान निखिल कुमार (14 वर्ष) पिता उमेश सिंह निवासी पूर्णिमा टाकीज के पास झुमरीतिलैया और रोहित राणा (14 वर्ष) पिता रामचंद्र राणा निवासी करमा चौपारण जिला हजारीबाग के रूप में हुई है, वहीं लापता बालक की पहचान अंश कुमार (14 वर्ष) पिता प्रिंस भाटिया निवासी थाना के पीछे झुमरीतिलैया के रूप में की गई है.
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे तिलैया थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि संभवत: नहाने के क्रम में सेल्फी (Selfi) लेने या अन्य कारण इस तरह की घटना हुई है. घटना स्थल पर जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, गझंडी के पिकेट प्रभारी विकेश कुमार, सुदर्शन यादव सहित कई लोग मौजूद थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को गोतखोर की सहयोग से अंश की खोजबीन की जाएगी.
Average Rating