Crime In Jharkhand: गढ़वा में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

jharkhandtimes

3 people killed in land dispute in Garhwa
0 0
Read Time:2 Minute, 42 Second

Garhwa :गढ़वा जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत सुखबाना गांव में 22 जून की रात हुई 3 की हत्या कर दिया गया है. हत्याओं को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. गुरुवार की सुबह में गढ़वा थाना पुलिस ने तीनों लाशों का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराकर मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया.

गढ़वा पुलिस के मुताबिक गुरुवार को दिन के दो बजे तक मृतकों के परिवार वालों ने केस दर्ज कराने के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. फिर भी मृतक विमल सिंह की हत्या में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर बुधवार की रात में पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. साथ ही माब लिंचिंग (Mob Lynching) के शिकार बने दो अपराधियों के मामले में भी पुलिस ने अपने स्तर से तफ्तीश की है.

बताया जा रहा है कि सुखबाना गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार की रात करीब 8 बजे अपराधियों ने विमल सिंह की गोली मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. बाद में सदर अस्पताल से रेफर होकर इलाज के लिए RIMS रांची ले जाने के दौरान में विमल सिंह की मौत हो गई थी.

इधर विमल सिंह को गोली मारे जाने की घटना से गुस्साए गांव वालों ने घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से कृष्णा पासवान और संतोष चंद्रवंशी को पकड़ कर पत्थर से कुचल हत्या कर दिया था. इस वारदात की जानकारी पर पुलिस ने लाश को घटनास्थल से उठाकर बुधवार की रात में ही सदर अस्पताल ले आई थी. वहीं, गुरुवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा तीनों लाशों का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल बोर्ड में शामिल एक डॉक्टर के मुताबिक विमल सिंह को सिर्फ एक गोली सीने में लगी थी। बुलेट उसकी पीठ में जाकर फंसा था। जबकि कृष्णा पासवान और संतोष चंद्रवंशी के सिर को कुचल दिया गया था. उन दोनों के शरीर के अन्य हिस्से में चोट नहीं लगी थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment