सरायकेलाः जिला में रोड दुर्घटना में तीन लोगो की मौत हो गयी. राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ा कोचा स्थित चाईबासा राजनगर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन पलट गयी है. जिससे वैन में सवार 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है जबकि वैन में सवार 12 से अधिक लोग घायल हैं. हादसा इतना दर्दनाक था कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था.
पिकअप वैन में महिला मजदूर समेत 3 की मौत. कह जा रहा है कि पिकअप वैन में 20 से ज्यादा लोग सवार थे. इस दुर्घटना के बाद राजनगर पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायलों को जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया है जबकि अन्य का इलाज राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. और घटना में घायल 8 मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इससे मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकता है. घटना के बाद राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाने में मदद किया .
सरायकेला में सड़क हादसा की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच चुके हैं. यहां विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने प्रशासन के साथ हाथ बंटाते हुए, सभी घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया है. हादसे के बाद मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है, इसके अलावा घायल लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके परिजनों को सुचना की जा सके. मामले को लेकर कह जाता है कि पिकअप वैन में सभी मजदूर सवार होकर ढलाई कार्य इलाके में ही मजदूरी के लिए जा रहे थे, इसी समय अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे ये हादसा हुआ.
Average Rating