Kodarma: झारखंड के कोडरमा जिला के झुमरी तिलैया स्थित बाल गृह में संरक्षित किए गए 3 बच्चे भाग गए हैं. बीती रात तीनों बच्चे बाल गृह के कमरे में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर बगल में बन रहे बिल्डिंग के मदद से नीचे उतरे और भाग गए. इस मामले की जानकारी फिलहाल तिलैया थाना को दे दी गई है. सूचना पाकर कोडरमा पुलिस (Koderma Police) तीनों बच्चों की खोज में जुट गई है. घटना के वक्त बाल संरक्षण भवन में 6 बच्चे थे. इनमें 3 बच्चे अभी भी सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों बच्चों में एक बच्चे का कोई नहीं है. वह 2 साल से बाल संरक्षण के बिल्डिंग में रह रहा था.
बाल गृह से बच्चों के भागने की सूचना के बाद कोडरमा BDO बाल गृह पहुंची और मामले की तफ्तीश की. BDO ने बताया कि तीनों बच्चे रेस्क्यू किए जाने के बाद यहां संरक्षित किए गए थे. उनके भागने की घटना के बाद उन बच्चों की तलाश के लिए कोडरमा पुलिस (Kodarma Police) को सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भी सौंपी जाएगी.
Average Rating