समस्तीपुर में तालाब में डूबने से मां सहित 3 बच्चों की मौत

jharkhandtimes

Bihar News
0 0
Read Time:2 Minute, 31 Second

Bihar News : बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार सुबह दुखद हादसा हो गया। यहां एक तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। डूबने वालों में एक मां और उसके 3 बच्चे हैं। यह मामला चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथ पारन गांव का है जहां मां और बच्चे सभी शौच करने तालाब के पास गए थे। जहां एक बच्चा तालाब में डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में सभी डूब गए।

इस घटना की सोचा जब स्थानीय लोगों को मिली तो सभी हड़बड़ी में वहां मौके पर पहुंचे और सभी शवों को मिलकर तालाब से बाहर निकाला। इस मामला के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु से इलाके का माहौल गमगीन बना हुआ है। डूब कर मरने वालों की पहचान चंपा देवी (30 वर्ष) और उसके बच्चों आंचल कुमारी (12 वर्ष), गौतम कुमार (10 वर्ष) और काजल (8 वर्ष) के रूप में हुई है।

दरअसल, श्रीनाथ पारन गांव में महिला का मायका था। 14 साल पहले महिला की शादी बेलसंडी निवासी रंजीत दास के साथ हुई थी। वह अपने ससुराल से रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके आई थी जहां यह दुर्घटना हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला चंपा देवी शनिवार की सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच पर गई। तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चों और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली। इसके बाद एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इस मामला की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment