Kodarma :बिहार-झारखंड के बॉर्डर स्थित शारदा माइंस में वर्चस्व जमाने को लेकर हुई गोलीबारी में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों में डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही चौधरीटोला निवासी राजू यादव (42 साल) किशोर यादव (40 साल), ढोढाकोला चिंलगिया निवासी फिरोज अंसारी (41 वर्ष) शामिल हैं. इनके पास से एक करबाइन, दो 9 MM पिस्तौल, एक 7.65 MM पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 17 जिंदा कारतूस व एक 7.65 MM की पिस्तौल की मैगजीन बरामद की गयी है. ये जानकारी पुलिस शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
कोडरमा पुलिस ने बताया कि 26 अगस्त को जानकारी मिली थी कि डोमचांच थाना क्षेत्र के सपही क्षेत्र के दोनों गुटों के अपराधी शारदा माइंस पर वर्चस्व बनाने के लिए हथियार से लैस होकर बैठक करने वाले हैं. जानकारी यह भी थी कि इन दोनों गुट के द्वारा पहले भी शारदा माइंस में गोलीबारी की वक्रदत को अंजाम दिया गया था. आशंका है कि फिर इन लोगों के द्वारा किसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. इसके बाद थाना प्रभारी डोमचांच के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम के साथ छापामारी दल का गठन किया गया. वहीं, क्यूआरटी टीम ने सपही में छापामारी कर तीन आरोपियों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
Average Rating