Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने JPSC द्वारा अनुशंसित सभी 252 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपा. ये सभी 7वीं से 10वीं लोक सेवा आयोग परीक्षा में सफल हुए थे.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 7वीं से 10वीं JPSC का रिकॉर्ड दिनों में प्रक्रिया पूरा होना गर्व की बात है. CM सोरेन कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले 252 युवाओं में से 32 युवा BPL परिवार से हैं. सीमित संसाधनों के साथ कठिन परिस्थितियों में इस मुकाम को हासिल किया है. सभी बधाई के पात्र हैं. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताईं और उनसे दायित्व के निर्वहन में ईमानदारी बरतने और जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को आगे लाने में सहयोग देने को कहा. CM ने कहा कि कोरोनाकाल के वक्त JPSC की नियमावली बनायी और रिकॉर्ड ढाई सौ दिनों में 7वीं से 10वीं JPSC की प्रक्रिया भी पूरी की.
Average Rating