कर्नाटक के विजयपुरा के BJP विधायक बसनगौडा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें दिल्ली से एक फोन आया, जिसमें 2500 करोड़ रु. देने पर मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया. यतनाल के इस दावे के बाद कर्नाटक में एक नया सियासत शुरू हो गया है. वह बेलवागी जिले के रामदुर्गा में एक प्रोग्राम में यह बात कही. वहीं, कांग्रेस ने पूरे मामले में तहकीकात की मांग की है.
BJP नेता ने कहा कि प्रदेश में ऐसे एजेंट हैं जिन्होंने उनसे कर्नाटक में CM पद पाने के लिए मोटी रकम की डिमांड की है. यतनाल ने कहा कि सियासत में एक बात समझो, इन चोरों पर विश्वास मत करो जो प्रस्ताव बनाकर आते हैं जैसे वे आपको टिकट देंगे सोनिया गांधी या जेपी नड्डा से मिलें, वे मेरे साथ भी करते हैं, एक बार मुझसे कहा गया था कि 2500 करोड़ देने पर मुझे CM बनाया जाएगा. BJP नेता ने कहा कि मैं खुद सोच रहा था कि उन्हें क्या लगता है कि 2500 करोड़ क्या हैं? वे यह पैसा कहां रखेंगे? इसलिए टिकट के नाम पर कालाबाजारी करने वाली ये कंपनियां बड़े घोटालेबाज हैं.
वहीं, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने यतनाल के आरोपों की तफ्तीश की मांग की है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इसकी तफ्तीश की जरूरत है.
Average Rating