Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2 दरिंदों ने पुलिसकर्मी बन 17 वर्षीय किशोरी से दष्कर्म किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. ऑफिसर ने कहा, ‘नाबालिग लड़की कल्याण तालुका के डोम्बिवली शहर में एक छोटी नदी के पास अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही थी. इसी दौरान दोनों आरोपी उनके पास गए और खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे. इसके बाद उन्होंने दोनों को धमकाया और उन्हें इलाके में घूमने से मना किया.’
दरअसल, अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपी लड़की को पास के एक वन क्षेत्र में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया उनमें से एक ने इस अपराध का वीडियो बना लिया और इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी.
उन्होंने कहा कि पीड़िता बाद में पुलिस के पास आई और शिकायत दर्ज कराई. विष्णुनगर पाने के वरिष्ठ निरीक्षक पीएम भलेराव ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है.
Average Rating