पंजाब के कपूरथला के तहत आते उपमंडल फगवाड़ा में होशियारपुर को जाते सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह एक हादसा हो गया. होशियारपुर की तरफ से फगवाड़ा आ रही एक कार पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर के पेड़ से जा टकराई. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, हादसे में मारे गए युवकों की पहचान धरमिंदर निवासी पट्टी रामदासियां (बल्लो) बठिंडा के रूप में हुई है. जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. घायलों की पहचान गगन और गुरसेवक के रूप में हुई है.
होशियारपुर रोड पर हादसे की शिकार हुई कार में सवार चारों नौजवान प्रोफेशनल फोटोग्राफी का काम करते थे. पता चला है कि चारों किसी फंक्शन से लौट रहे थे. कार को चला रहे युवक की गाड़ी चलाते समय अचानक आंख लग गई जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) ने बताया कि कार काफी स्पीड में थी और तेज गति के साथ पेड़ पर टकराई.
वहीं, चारों युवक बठिंडा और बरनाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तेज गति से कार पेड़ से टकराने के बाद पूरी तरह से पिचक गई. कार में सवार युवक कार में ही फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और आने-जाने वाले वाहन चालकों ने भारी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाले.
लोगों ने लोहे की रॉड की मदद से कार को सीधा कर चारों को बाहर निकाला. इनमें से दो की मौत हो चुकी थी. जबकि दो की सांसे चल रही थीं. जिन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा में पहुंचाया.
Average Rating