Cambodia Casino Fire: कंबोडिया के एक कैसिनो में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई. 30 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. आग इतनी भयानक थी कि उससे बचने के लिए लोग छत से कूदने लगे।
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, आग पॉयपेट के ग्रैंड डायमेंड सिटी होटल के कैसिनो में देर रात 11:30 बजे लगी. ये कंबोडिया के बॉर्डर वाला इलाका है. हादसे के वक़्त वहां करीब 400 लोग मौजूद थे.
हालाकिं, आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं लग सका है. प्रशासन इसकी जांच में जुटा हुआ है. लोकल मीडिया के अनुसार, इस होटल में काफी सारे लोग थाईलैंड के थे. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, जख्मी हुए कुछ लोगों को थाईलैंड के सा कोइओ प्रोविंस के अस्पताल में भेजा गया है.
स्थानीय समयानुसार गुरुवार की सुबह 8.30 बजे (1.30 बजे GMT) कुल 53 लोगों को बचाया गया था क्योंकि आग अबतक बुझी नहीं थी. कैसीनो में कई घंटों तक भीषण आग लगने के कारण होटल में भगदड़ मच गई थी. घटनास्थल के चौंकाने वाले फुटेज में लोगों को पांचवीं मंजिल से आग से बचने के लिए कूदते हुए नीचे जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है.
🚨#UPDATE: More video shows the Massive fire that broke out at the Grand Diamond City Hotel in Poipet Cambodia⁰ showing extreme damage its currently unknown how many people have died or have been injured pic.twitter.com/6Y945jYz5k
— R A W S G L 🌎 B A L (@RawsGlobal) December 29, 2022
वहीं, पॉयपेट कंबोडियो और थाईलैंड के बॉर्डर पर काफी मशहूर कस्बा है. जो अपने कैसिनो के लिए जाना जाता है. थाईलैंड में कैसिनो पर बैन होने के कारण वहां के काफी सारे लोग यहां गैर कानूनी तरीकों से जुआ खेलने के लिए आते हैं.
Average Rating